उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह मिली धमकी और दोपहर में हो गई हत्या, हत्यारों ने ऐसे की वारदात - lucknow latest news in hindi

राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 5, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित कनक सिटी में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुरानी रंजिश को लेकर चाचा-भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. गोली चलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इसी दौरान सभी आरोपी मौके से भाग निकले. साथी और ग्रामीणों ने घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

मोबाइल देने गया था युवक
विपिन विश्वकर्मा (28 वर्षीय ) माधव पुर कॉलोनी दुबग्गा के पास रहता था. मंगलवार की दोपहर विपिन कनक सिटी मैदान रिंग रोड चौकी के पास मोबाइल देने गया था. विपिन को वहां पर रिशु यादव और सुशील यादव ने बुलाया था. विपिन के पहुंचने से पहले ही रिशु यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया था. बताया जाता है कि विपिन के पहुंचते ही रिशु ने उसके सिर पर दो गोली मार दी. गोली लगने से विपिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. यह देख विपिन के साथी और ग्रामीण उसे लेकर ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुबह जताई थी खुद की हत्या की आशंका
विपिन के दोस्त सूरज यादव ने बताया की सुबह करीब 10:30 बजे विपिन ने फोन कर अपनी हत्या किए जाने की आशंका उससे जताई थी. सुशील यादव, रिंकू यादव और नीरज यादव के साथ एक अन्य युवक का नाम भी लिया था. विपिन इसके बावजूद रिशु यादव से मिलने चला गया. वहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए.

अवैध असलहे को लेकर पहले को चुकी है शिकायत
विपिन के दोस्त सूरज ने बताया की आरोपियों के खिलाफ हाल ही में एक युवक को अवैध असलहा दिखाकर धमकाने की शिकायत की गई थी. पुलिस ने उस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. उनका कहना है कि आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मन मुताबिक तहरीर लिखवाने का आरोप
परिजनों ने बताया कि वारदात के संबंध में पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की जा रही है. हांलाकि, पुलिस मन मुताबिक तहरीर लेकर जांच करने की बात कह रही है. आरोप है कि वारदात से समय 12 से 15 लोग मौजूद थे और वे गवाही देने के लिए भी तैयार हैं. इसके बावजूद गवाही में केवल एक का नाम ही शामिल किया गया है.

हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस
विपिन विश्कर्मा के परिजनों की तहरीर पर सुशील यादव और रिशु यादव के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों हत्यारोपी अभी पकड़ से बाहर हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के पीछे का कारण पुरानी रंजिश है. पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details