लखनऊ :राजधानी के काकोरी में बदमाश एक अधेड़ को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
काकोरी में दिनदहाड़े अधेड़ को मारी गोली, मौत, मचा हड़कंप - काकोरी में दिनदहाड़े
![काकोरी में दिनदहाड़े अधेड़ को मारी गोली, मौत, मचा हड़कंप ो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17103481-525-17103481-1670072145345.jpg)
16:50 December 03
पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के कस्बा काकोरी चौधरी मोहल्ले का है. काकोरी के गुरुदीन खेड़ा निवासी राम जीवन (55) मनरेगा में मजदूरों के काम की देख रेख करते हैं. रोज की तरह वह काम से वापस घर जा रहा थे, तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर उन पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे रामजीवन के दो गोली लग गई. एक गोली सीने व दूसरी सिर से आर-पार हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए तत्काल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, राम जीवन का विवाद शमशेर यादव से बहुत वर्षों से चला आ रहा है. कई बार शमशेर ने राम जीवन को धमकियां भी दी थीं. बताया यह भी जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी के साथ एक दो लोग और मौजूद थे. अभी परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है.
वहीं पूरे मामले पर काकोरी इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार का कहना है कि शनिवार करीब 4:00 बजे काकोरी के चौधरी मोहल्ले में गुरुदीन खेड़ा के रहने वाले राम जीवन को कुछ लोगों ने गोली मार दी है. आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घायल को तत्काल ट्राॅमा भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से अभी किसी के ख़िलाफ तहरीर नहीं दी गई है, फिलहाल पुलिस बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त में लग गई है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप