उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली: चलान कटा तो बीच सड़क पर युवक ने बाइक में लगा दी आग

चालान काटे जाने पर एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चलान कटा तो बीच सड़क पर युवक ने बाइक में लगा दी आग.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से भारी-भरकम चालान काटे जाने की ख़बरें तो लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन दिल्ली के मालवीय नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चालान काटे जाने के बाद एक युवक ने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.

चलान कटा तो बीच सड़क पर युवक ने बाइक में लगा दी आग

जब से नए ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं तब से इसको लेकर कई बातें सामने आ रही है और साथ ही कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. आज चालान कटने के बाद एक अजीबोगरीब घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाना अंतर्गत त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के पास देखने को मिली.

मामले की जांच जारी

चालान काटे जाने पर एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दक्षिणी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मोटरसाइकिल जलाने की सूचना पीसीआर के जरिए मिली थी. दरअसल शराब पीकर बाइक चलाने पर एक मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने चिराग दिल्ली त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के पास रोका था.

तभी उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. युवक का नाम राकेश है. पता चला है कि वह शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहा था. इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसको रोका था और उसका चालान कर रहे थे, तभी उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. जिससे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई.

कुछ स्थानीय लोगों का ये कहना है कि युवक का चालान उसके मोटरसाइकिल की कीमत से अधिक हो रहा था. इसी बात से गुस्साए युवा ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details