उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के धीरज ने गांव को किया सैनिटाइज

राजधानी लखनऊ में कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को बढ़ता देख धीरज नामक युवक ने कुछ करने की ठानी. धीरज लोगों को जागरूक कर पूरे गांव को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है.

घरों को कर रहा है सैनिटाइज
घरों को कर रहा है सैनिटाइज

By

Published : May 16, 2020, 6:47 PM IST

लखनऊ:जिसने मान लिया वो हार गया और जिसने ठान लिया वह जीत गया. कुछ ऐसा ही जुनून लेकर चल रहा है बिंधौरा गांव का युवक धीरज पांडे. वह राह चलते न सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए जागरुक कर रहा है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को भोजन, हाथ धोने के लिये साबुन देने के साथ अपने गांव की गलियों से लेकर घरों तक को सैनिटाइज भी कर रहा है.

लोगों में बांट रहा है साबुन


राजधानी के बिंधौरा गांव का निवासी धीरज पांडे एक माह से इस कार्य को करने में जुटा हुआ है. धीरज अपने आस-पास के गांवों के लोगों से साफ-सफाई रखने, शारीरिक दूरी बनाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को साबुन, भोजन के पैकेट बांटने के साथ घरों और गलियों में दवा का छिड़काव भी कर रहा है.

धीरज ने शुरुआत में नीम की पत्ती, कपूर और फिनायल का घोल बनाकर उसे तैयार किया. इसके बाद जब उसे मशीन की टंकी में भरकर पीठ पर लादा तो, उसे एहसास हुआ कि किसान कितना मेहनत करता है. धीरज यह कार्य बिना किसी सरकारी मदद के कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details