लखनऊ:जिसने मान लिया वो हार गया और जिसने ठान लिया वह जीत गया. कुछ ऐसा ही जुनून लेकर चल रहा है बिंधौरा गांव का युवक धीरज पांडे. वह राह चलते न सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए जागरुक कर रहा है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को भोजन, हाथ धोने के लिये साबुन देने के साथ अपने गांव की गलियों से लेकर घरों तक को सैनिटाइज भी कर रहा है.
लखनऊ के धीरज ने गांव को किया सैनिटाइज - लखनऊ में धीरज नामक युवक लोगों को कर रहा जागरूक
राजधानी लखनऊ में कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को बढ़ता देख धीरज नामक युवक ने कुछ करने की ठानी. धीरज लोगों को जागरूक कर पूरे गांव को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है.
राजधानी के बिंधौरा गांव का निवासी धीरज पांडे एक माह से इस कार्य को करने में जुटा हुआ है. धीरज अपने आस-पास के गांवों के लोगों से साफ-सफाई रखने, शारीरिक दूरी बनाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को साबुन, भोजन के पैकेट बांटने के साथ घरों और गलियों में दवा का छिड़काव भी कर रहा है.
धीरज ने शुरुआत में नीम की पत्ती, कपूर और फिनायल का घोल बनाकर उसे तैयार किया. इसके बाद जब उसे मशीन की टंकी में भरकर पीठ पर लादा तो, उसे एहसास हुआ कि किसान कितना मेहनत करता है. धीरज यह कार्य बिना किसी सरकारी मदद के कर रहा है.