लखनऊ: राजधानी में बुधवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सरकारी नौकरी में खाली पदों पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. नारे लगाते हुए छात्र विधानसभा की ओर निकले. विधानसभा की तरफ जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका लिया. छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर इको गार्डन स्थित धरना स्थल भेजे दिया.
उत्तर प्रदेश छात्र-युवा रोजगार अधिकार मोर्चा के बैनर तले यह रोजगार अधिकार मार्च निकाला गया. केकेसी कॉलेज से होते हुए विधानसभा तक पहुंचने की तैयारी थी लेकिन बीच में ही रोक दिया गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) समेत अन्य संगठनों की ओर से उत्तर प्रदेश छात्र-युवा रोजगार अधिकार मोर्चा का गठन किया गया है. इस मोर्च की ओर से रोजगार अधिकार यात्रा की घोषणा की गई. इसकी शुरुआत 23 नवंबर को गोरखपुर से की गई थी.