लखनऊः राजधानी के रहिमाबाद में IAS की तैयारी कर रहे एक युवक आशीष कुमार ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट युवक ने अपने ऊपर रहिमाबाद थाने में तैनात दारोगा, सिपाहियों व अन्य दो लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का अरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आशीष की मां सुशीला की शिकायत पर नंदू विश्वकर्मा, श्यामलाल, दारोगा राजमणी पाल दारोगा लल्लन पाल और सिपाही मोहित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम को मामले की जांच सौंपी गई है.
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो गांव निवासी सुशीला देवी ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बेटे आशीष कुमार ने एक प्रकरण के चलते 2018 में नंदू विश्वकर्मा पुत्र देवीदीन निवासी बकतौरीपुर थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ के ऊपर माल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद जब माल थाने की जगह रहीमाबाद थाना बना तो उसी मुकदमे की टीस निकालने के लिए नंदू विश्वकर्मा की सह पर श्यामलाल पुत्र महावीर निवासी शिवपुरी थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ ने रहीमाबाद थाने में आशीष और मयंक के खिलाफ तहरीर दी.