रीवा(मध्यप्रदेश)कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में रहने वाले राधे सोनी कैमोर से अयोध्या तक की साइकिल यात्रा कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने आपानी साइकिल में तिरंगा लगाकर देशभक्ति का परिचय देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और राम मंदिर निर्माण में भागीदारी निभाओ का संदेश दिया है. राधे सोनी हर बार 15 अगस्त और 26 जनवरी के पहले अपने घर से यात्रा के लिए निकल जाते हैं. राधे का सपना है कि वह देश के प्रत्येक हिस्सों में पहुंचकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक करें और देश भक्ति का अपना एक अलग संदेश दे सकें.
साइकिल में तिरंगा लगाकर अयोध्या की यात्रा पर युवक
दिल में देशभक्ति का जज्बा और साइकिल में तिरंगे की निशानी लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर एक शख्स राम की नगरी अयोध्या के सफर पर निकल पड़ा है. हम बात कर रहे है कटनी जिले के कैमोर में रहने वाले राधे सोनी उर्फ (गुड्डू) की यह 30 वर्षीय यूवा वर्ष 2014 से हर वर्ष 15 अगस्त व 26 जनवरी के अवसर पर साइकिल लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में सफर कर रहा है.
दरअसल रोजगार की तलाश में घर में खाली बैठे राधे सोनी के दिमाग में आया कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जन जागरूकता को लेकर कुछ अलग करें. तभी उन्होंने सोचा कि देश के प्रत्येक हिस्सों में साइकिल से भ्रमण करें और तब उन्होंने अपनी साइकिल को देशभक्ति की निशानी बनाते हुए पूरी साइकिल में तिरंगे रंग का पेंट कर दिया. और पहली बार झंडा लगाकर वर्ष 2014 में 15 अगस्त को लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकल पड़े. लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी दी इसके बाद तो मानो उन्होंने हर बार 15 अगस्त और 26 जनवरी के पहले घर से निकलने का संकल्प ले लिया हो.
साइकिल से अयोध्या की तिरंगा यात्रा पर राधे सोनी एकता का दे रहा संदेश
अब एक बार फिर साइकिल में तिरंगा लगाकर 26 जनवरी के पहले राधे सोनी राम की नगरी अयोध्या की यात्रा पर निकल चुके हैं. इस यात्रा में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम भाइयों को एक साथ एकजुट रहने का संदेश देने का प्रण बना लिया है. राधे कल 22 जनवरी को अपने घर कैमोर से अपनी साइकिल लेकर तिरंगा यात्रा पर निकले थे जिसके बाद आज वह रीवा पहुचे. राधे सोनी का कहना है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए वह 26 जनवरी को अयोध्या पहुचेंगे.