उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस साल युवाओं को मिलेगा सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका - लखनऊ न्यूज

इस साल युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलेगा. सेना भर्ती मुख्यालय ने यूपी और उत्तराखंड में 10 सेना रैली भर्ती का आयोजन करने को कहा है. इनमें सात सेना रैली भर्ती उत्तर प्रदेश में तो तीन सेना रैली भर्ती उत्तराखंड में होंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 2, 2021, 7:02 PM IST

लखनऊ: बचपन से ही अपने मन में सेना में भर्ती होने का ख्वाब संजोए युवाओं के लिए यह साल सौगात देने वाला साबित हो सकता है. युवाओं के लिए खुशखबरी है कि इस बार उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में उन्हें सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. करीब 10 सेना भर्ती रैली का आयोजन इस साल किया जा रहा है. इनमें सात सेना भर्ती उत्तर प्रदेश में तो तीन सेना भर्ती उत्तराखंड में होंगी. महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली लखनऊ में 12 से 20 सितंबर के बीच होगी.

सेना भर्ती मुख्यालय ने दिए 10 भर्ती रैली के आदेश
हर वर्ष सेना भर्ती मुख्यालय सेना भर्ती को दो कैलेंडर में बांटकर करता था. एक अप्रैल से 30 सितंबर तक छह महीने का पहला कैलेंडर और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक दूसरा कैलेंडर होता था. साल 2019 में कोविड-19 के चलते दोनों भर्ती कैलेंडर की अधिकांश रैली को निरस्त करना पड़ गया था. महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर भी संदेह बरकरार रहा.

इस बार सेना ज्यादा युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. एसकेटी, सैनिक क्लर्क, ट्रेड्समैन और सैनिक जीडी जैसे पदों की भर्ती के लिए सभी राज्यों के जोनल मुख्यालयों को सेना मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुख्यालय लखनऊ को भी 10 भर्ती रैली की तैयारियों के आदेश दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय अपने अधीन आने वाले जनपदों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करेगा.

ये है सेना की वेबसाइट
(joinindianarmy.nic.in) ये सेना की वेबसाइट है. इस पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को इसी माध्यम से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे. भर्ती मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के तकरीबन सात से साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों के ऑनलाइन भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की उम्मीद है.

ये है यूपी की भर्ती रैली का कैलेंडर

सेना भर्ती कार्यालय रैली स्थल तिथि
लखनऊ लखनऊ 12 से 20 सितंबर (यूपी व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती)
लखनऊ कानपुर 9 से 27 नवंबर
वाराणसी वाराणसी 3 से 27 सितंबर
मेरठ मुजफ्फरनगर 12 मई से 10 जून
बरेली फतेहगढ़ एक से 30 जून
अमेठी फैजाबाद 5 से 25 अक्टूबर
आगरा आगरा 6 से 28 फरवरी 2022
उत्तराखंड की भर्ती स्थान तिथि
लैंसडाउन कोटद्वार 5 से 20 दिसंबर
पिथौराग पिथौरागढ़ 25 अक्टूबर से 8 नवंबर
अल्मोड़ा रानीखेत 6 से 31 जनवरी 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details