लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, पुलिस ने दोस्त को किया गिरफ्तार - लखनऊ में युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का शक युवक के दोस्त पर जताया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या.
लखनऊ: अलर्ट के बीच राजधानी लखनऊ में देर शाम गोमती नगर में हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स कमरे में मृत पाया गया. मौके से एक चाकू और पत्थर बरामद किया गया है. पुलिस ने शक की बिना पर मृतक सूरज के दोस्त राजेश पासवान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिस वक्त राजेश पासवान को गिरफ्तार किया गया, वह दारू के नशे में धुत था.
क्या है मामला-
- एसपी नार्थ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक की हत्या उसके ही दोस्त राजेश पासवान ने की है.
- एसपी ने बताया कि मौके पर राजेश पासवान शराब के नशे में मिला है, मौके से एक चाकू और पत्थर बरामद किया गया है.
- उन्होंने बताया कि सर पर पत्थर मार के सूरज की हत्या प्रतीत हो रही है.
- स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजेश पासवान और सूरज रोज घटनास्थल पर नशा करने के लिए आते थे.
- एसपी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, शक आधार पर राजेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ जारी है.