लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चिल्लावां गांव में सोमवार को हैंडपंप पर पानी भरने गई एक किशोरी के साथ दबंग युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. किशोरी ने जब विरोध किया तो दबंग ने उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला. इस घटना की सूचना किशोरी ने अपने परिवार को दी और अपने साथ हुई पूरी आपबीती बताई. किशोरी की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने इस घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
किशोरी से छेड़छाड़ कर फरार हुआ युवक, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ पुलिस
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चिल्लावा गांव में हैंडपम्प पर पानी भरने गई किशोरी से गांव के ही दबंग युवक ने की छेड़छाड़ कर दी. किशोरी के विरोध करने पर युवक ने किशोरी की पिटाई कर दी, इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने मामले में थाने में शिकायत की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चिल्लावां गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने सोमवार को स्थानीय थाने पर एक शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाला दबंग युवक उसका साथ हाथ पकड़ने के साथ ही उससे जबरन छेड़छाड़ करने लगा. इस छेड़छाड़ पर जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो दबंग युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला.
मामले में सरोजनी नगर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर अपनी 15 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजन का शिकायत पत्र ले लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई गुस्ताखी माफ नहीं की जाएगी.