उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संदिग्ध हालत में चार दिनों से युवक लापता

राजधानी लखनऊ में एक युवक पिछले चार दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

संदिग्ध हालत में चार दिनों से युवक लापता
संदिग्ध हालत में चार दिनों से युवक लापता

By

Published : Oct 23, 2020, 2:06 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना मडियांव क्षेत्र से एक युवक पिछले चार दिनों से लापता हो गया. लापता युवक का नाम आशु कटियार है,जो कानपुर का रहने वाला है. वह लखनऊ में शेरवानी नगर इंद्रपुरी में किराए के मकान में रह रहा था. युवक रविवार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया.

इसकी सूचना उस समय हुई जब युवक के पिता सुशील कटियार ने अपने बेटे के नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ बताता रहा. गुरुवार को थाना मड़ियांव में सुशील कटियार ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मड़ियांव पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस युवक को तलाश लिया जाएगा. हमारी पूरी टीम इस कार्य में प्रयासरत है.

बताया जा रहा है कि लापता युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है. वह यह दो महीने से मड़ियांव क्षेत्र में रहकर ग्रोफर्स कंपनी में नौकरी कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ युवक के पिता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आशु का किसी लड़की से अफेयर था, जिसके चलते उसके भाई ने इसको और उनके पूरे परिवार को धमकी दी थी.

हालांकि चौकी इंचार्ज अखिलेश ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कर ली गई है, उसी के आधार पर छानबीन की जा रही है. लड़की के भाई से भी बात की गई है. उसे कल थाने पर बुलाया गया है, जल्द ही इस केस का हल सामने निकल कर आएगा.

लापता युवक के पिता का कहना है कि लड़की के भाई ने कई बार धमकी दी है. लापता युवक के दोस्तों का कहना है कि लड़की कई बार लखनऊ में युवक से मिली है और उनसे इन लोगों की बातचीत होती थी. दूसरी तरफ लड़की के भाई का कहना है कि हमारी बहन इस युवक से बात नहीं करती थी. यह युवक ही हमारी बहन को बार-बार फोन कर परेशान करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details