लखनऊ:जिले के माल थाना क्षेत्र के बाजार गांव में एक हत्या का मामला सामने आया है. मृतक दुर्गेश का शव बाग में खून से लथपथ मिला. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के पिता का हत्या का आरोप
मृतक दुर्गेश के पिता का कहना है कि उनके 18 वर्षीय बेटे की हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा दुर्गेश चुनाव लड़ रहा था और विरोधी यह नहीं चाहते थे. इसलिए उनके बेटे की हत्या कर दी गई. पिता ने बेटे की हत्या के मामले में गांव के ही गुड्डू, गणेश, मुनेश्वर और नरेन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ग्रामीणों की मानें तो दुर्गेश चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान ही लोगों के बीच घुल मिल गया था. विरोधी को हार का डर था, इसलिए चुनाव के बाद उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने दी जानकारी
माल इंस्पेक्टर राम सिंह ने कहा कि 18 वर्षीय दुर्गेश नामक युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. राम सिंह ने कहा कि मुकदमा हरिजन एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.