लखनऊ: जिले के गौतम पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आपसी विवाद के चलते दीनानाथ नाम के एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय अपने दोस्त आशीष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
लखनऊ: 2000 रुपए के लिये दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या की - पैसे के लिए दोस्त की हत्या
राजधानी लखनऊ में एक शख्स की उसके दोस्त ने 2000 रुपए के लिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों दोस्तों में 2000 रुपए का लेनदेन को लेकर विवाद था. इसको लेकर दीनानाथ ने गौतम पाली थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहे आशीष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीनानाथ फरार हो गया. पुलिस को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक अहियागंज में विशाल गारमेंट्स में नौकरी करता था. वहीं आरोपी दीनदयाल सब्जी विक्रेता है. दोनों के बीच में रुपयों को लेकर विवाद था. इसी को लेकर दीनानाथ ने चाकू से गोदकर आशीष की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
सत्यप्रकाश, एसएचओ गौतम पल्ली