उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छांव में बैठकर आराम कर रहे व्यक्ति की हत्या - मड़ियांव उमरभारी में हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में घर के पालतू जानवरों को चराने खेत में गए युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक ने की हत्या.
युवक ने की हत्या.

By

Published : Jun 10, 2021, 12:06 AM IST

लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित उमरभारी गांव में खेत में गाय चराने आए गुलाब को सुरेंद्र नाम के युवक ने बांके से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. खून से लथपथ शव देख जब तक परिजन उसके पास पहुंचे, तब तक सुरेंद्र मौके से भाग निकला. सुरेंद्र को राइफल और बांके के साथ भागते हुए कुछ लोगों ने देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस को पीड़ित की तरफ से मिले शिकायती पत्र पर के आधार पर आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई है.

पेड़ की छांव में बैठा था युवक, कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, मडियांव इलाके के सुरेंद्र 40 वर्षीय गुलाब यादव खेती किसानी का काम करता था. उसके साथ ही घर में पालतू जानवर थे, उसको चराने के लिए खेत की ओर अक्सर ले जाया करता था. रोजाना की तरह बुधवार को भी अपने घर के पालतू जानवरों को चराने के लिए खेत की ओर ले गया हुआ था, लेकिन तेज धूप होने की वजह से गुलाब एक पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहा था. सुरेंद्र ने देखा कि उसके खेत में गुलाब बैठा हुआ है और तभी वह आग बबूला होकर राइफल और बांका लेकर उस तक पहुंच गया. जब तक गुलाब कुछ समझ पाता उससे पहले ही सिर पर बांके से हमला करके उसकी हत्या कर दिया. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
घटनास्थल पर मौजूद एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया है कि 40 वर्षीय गुलाब की सिर के पास बांके से हमला करके हत्या की गई है. हत्या के मामले में अभी कुछ खास वजह निकलकर सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है, लेकिन अभी आरोपी घर से फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-यूपी में बसपा नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details