मासूम को अगवा कर किया दुष्कर्म, युवक फरार
सरकार भले ही प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हो मगर मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में घटी घटना ने दावों की पोल खोल कर रख दी. दरअसल, बाग में आम तोड़ने गई मासूम को एक युवक ने अगवा कर अपनी हवस का शिकार बनाया और मासूम को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया.
लखनऊ:जिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के बाहर आम के बाग में आम तोड़ने गई 10 वर्षीय मासूम को एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने पिता से पहचान होने की बात कहकर अपने पास बुलाया और मुंह को गमछे से कसने के बाद डरा धमकाकर बाइक से अगवा कर ले गया. एक किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के सामने जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. आरोपी युवक के चंगुल से छूट कर किसी तरह बदहवास हालत में मासूम सड़क किनारे पहुंची. मासूम को रोता-बिलखता देख उधर से गुजर रहे राहगीरों ने मासूम को चुप कराते हुए उसके परिजनों को सूचना दी. पिता के मौके पर पहुंचने पर मासूम ने उन्हें आपबीती बताई तो पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित मासूम के साथ पिता ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ दुराचार, पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले टाइल्स मिस्त्री ने बताया शनिवार को उसकी 10 वर्षीय मासूम बेटी अपने चचेरे भाई के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित बाग में आम तोड़ने गई हुई थी. चचेरा भाई के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था तो वहीं बेटी पेड़ के नीचे खड़ी थी. तभी नीले कलर की अज्ञात बाइक से आए युवक ने पिता से जान पहचान होने की बात कही और अपने पास बुला लिया. जिसके बाद जबरन मुंह को गमछे से बांधने के बाद जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर बिठा कर अगवा कर ले गया, और 1 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के सामने जंगल में ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिता के द्वारा दी गई तहरीर में बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी युवक की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार, पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.