उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी - Sahdat Ganj Area Lucknow

राजधानी लखनऊ के सहादत गंज क्षेत्र के पक्का चबूतरा के रहने वाले ललित लोध ने गोमती में छलांग लगा दी. कहा जा रहा है कि ललित लोध ने आर्थिक तंगी के चलते नदी में छलांग लगाई है. पुलिस और गोताखोर की टीम युवक की तलाश में जुटी है.

कोतवाली चौक.
कोतवाली चौक.

By

Published : Dec 25, 2020, 7:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के कोतवाली चौक क्षेत्र में एक युवक ने शाम करीब 5 बजे गोमती नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय चौक पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर डूबे हुए युवक की तलाश में जुट गए. युवक सहादतगंज के पक्का चबूतरा का रहने वाला है.


राजधानी लखनऊ के सहादत गंज क्षेत्र के पक्का चबूतरा निवासी ललित लोध (27 वर्ष) ने आर्थिक तंगी के चलते शुक्रवार को पक्के पुल के ऊपर से चढ़कर गोमती नदी में छलांग लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया और युवक की तलाश शुरू की गई. परिजनों ने बताया कि ललित की बीते वर्ष ही शादी हुई थी. वह पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी के चलते परेशान चल रहा था. शुक्रवार को वह अचानक घर से नाराज होकर बाहर चला गया. कुछ ही देर बाद उसके गोमती नदी में कूदने की सूचना मिली.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

चौक थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गोमती पुल से युवक के छलांग लगाने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया. पूरी टीम युवक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details