उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में कूदे युवक को पुलिस ने बचाया - लखनऊ युवक इंदिरा नहर में कूदा

लखनऊ में चिनहट थाने के पास एक युवक इंदिरा नहर में कूद गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीआरवी टीम की मदद से युवक को नहर से बाहर निकाल लिया.

युवक नहर में कूदा
युवक नहर में कूदा

By

Published : Jan 27, 2021, 6:29 PM IST

खनऊ: मऊ जिले का युवक खुदकुशी करने के लिए इंदिरा नहर में कूद गया. इसकी जानकारी लगते ही बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला मौके पर पहुंच गए. पीआरवी टीम को भी बुला लिया. पुलिस ने पीआरवी टीम की मदद से युवक को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया. इसके बाद उस युवक को चिनहट की सीएससी पहुंचाया गया. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


नहर में कूदा युवक

मऊ का रहने वाला 20 साल का राजेश चौहान लखनऊ घूमने के लिए आया था. राजेश दिमाग से बहुत कमजोर है. बुधवार को उसने बीबीडी चौकी के अंतर्गत पड़ने वाली इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. युवक को छलांग लागते देख राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला और पीआरवी 112 के पुलिस कर्मियों ने युवक को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया. युवक को चिनहट के सीएचसी पहुंचाया गया है.


दिमाग से कमजोर है युवक

बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया है कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक इंदिरा नहर में कूद गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. राजेश को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया गया है. युवक के परिजनों की जानकारी निकाल कर उन्हें सूचना दे दी गई है. परिजन लखनऊ आ रहे हैं. इसके बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details