लखनऊ. राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्याय बिहार में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को गोली चलने का मामला सामने आया है. देर शाम न्याय विहार कॉलोनी (Nyay Vihar Colony) में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच में विवाद (dispute between two parties) हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो युवक घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मड़ियांव इंस्पेक्टर अनिल सिंह का कहना है कि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं.
दो पक्षों के विवाद में चली गोली, युवक घायल, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्याय बिहार में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को गोली चलने का मामला सामने आया है. देर शाम न्याय विहार कॉलोनी (Nyay Vihar Colony) में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कॉलोनी की रहने वाले दो पक्षों के बीच (dispute between two parties) में पहले से विवाद चल रहा था. दीपावली के दूसरे दिन दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिससे गोली के छर्रे से एक युवक घायल हुआ है. पुलिस ने घायल युवक व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
एडीसीपी अबीजीथ आर शंकर ने बताया कि शाम को घैला चौकी के अंतर्गत न्याय बिहार में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. घटना में घायल हुए युवकों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति नियंत्रण में है व शांति व्यवस्था बरकरार है.
यह भी पढ़ें : नवी मुंबई के फर्जी कॉल सेंटर से सीएम योगी को मारने की मिली थी धमकी