उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूल्लू: 5258 मीटर ऊंचे माउंट फ्रेंडशिप की चोटी पर फहराया 50 फीट का तिरंगा - flag on Mount Friendship Peak hindi news

भारतीय पर्वतारोहण संस्थान दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्था इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के युवाओं ने मनाली की 5258 मीटर ऊंची चोटी माउंट की फ्रेंडशिप पर 50 फीट का भारतीय ध्वज फहरा कर इतिहास रचा है. किसी पर्वत की चोटी पर इतना बड़ा तिरंगा पहली बार लहराया गया है.

himachal news
माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर भारतीय तिरंगा.

By

Published : Oct 25, 2020, 6:28 AM IST

कुल्लू: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्था इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के युवाओं ने मनाली में माउंट फ्रेंडशिप की चोटी पर 50 फीट का भारतीय ध्वज फहरा कर इतिहास रचा है. इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वधान में होने वाले इस अभियान का नेतृत्व कर रही पर्वतारोही आकांक्षा सिंह ने बताया कि अभियान में रिहान अली, प्रशांत, छेरिंग, संजय सिंह ने 18 अक्टूबर को माउंट फ्रेंडशिप पर चढ़ाई शुरू की थी.

माउंट फ्रेंडशिप की चोटी पर भारतीय तिरंगा.

पहला पड़ाव कैंप 1 में हुआ और दूसरे दिन अपने पूरे उपकरण व सामान के साथ बेस कैंप पहुंचे. इन पांचों पर्वतारोहियों ने ये मिशन एलपाइन को भी ( बिना किसी गाइड) के पूरा किया. बेस कैंप से एडवांस कैंप पहुंच कर पांचों ने 21 अक्टूबर को सुबह 4ः30 पर फतह के लिए चढ़ाई शुरू की.

टीम ने मुश्किल हालात का सामना करते हुए सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर 5258 मीटर की ऊंची चोटी माउंट फ्रेंडशिप फतह की और चोटी पट 50 फीट का झंडा लहराकर इतिहास रच दिया. किसी पर्वत की चोटी पर इतना बड़ा भारतीय ध्वज पहली बार लहराया गया है. इस मिशन में इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन ने 4 राज्यों से युवाओं को चयनित किया. हिमाचल प्रदेश से छेरिंग, उत्तर प्रदेश से रिहान अली, राजस्थान से अभियान का नेतृत्व कर रही आकांक्षा सिंह और संजय सिंह, ओडिशा से प्रशांत इस अभियान में शामिल हुए. माउंट फ्रेंडशिप की चोटी फतह करने के बाद पांचों पर्वतारोहियों ने 50 फीट का भारतीय ध्वज फहरा कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया.

यह मिशन इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इफराहीम अहमद के दिशा निर्देश में पूरा किया गया, जिसमें संस्था के अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल जेवी धनखार के पूर्ण दिशा निर्देशन प्राप्त हुए. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डॉ अमित कुमार गुलेरिया ने इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के समस्त पर्वतारोहियों का स्वागत किया. समाज को एक संदेश देते हुए कहा की अगर ट्रैकिंग और माउंटरनिंग में देश के युवा इसी तरीके से आगे बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब नशा मुक्ति से हमारा देश जल्दी ही मुक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details