उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम स्वरोजगार योजना का युवाओं को मिल रहा लाभ, घर से ही कर रहे व्यापार - up latest news

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना चला रही है. इस योजना के तहत लोगों को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Oct 13, 2021, 2:51 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है. खाद्य प्रसंस्करण की योजनाएं गांवों में बदलाव ला रही हैं. युवा खुद का स्वरोजगार तो स्थापित कर ही रहे हैं, साथ में दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना, इसकी बड़ी मिसाल बनी है. इस योजना का लाभ लेकर गांव के किसान और युवा, उद्यमी बनने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की है, जिससे युवाओं को आर्थिक लाभ होने के साथ ही गांव का विकास भी संभव हो सके. महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना इसमें सहायक साबित हो रही है. पंचायत स्तर पर युवाओं को तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर से जोड़ा जा रहा है.

योजना से जुड़े युवाओं को एक महीने का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान और युवा फल-सब्जी, मसाला, दुग्ध, अनाज प्रसंस्करण की इकाइयां स्थापित कर रहे हैं.

नतीजा यह है कि खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने वाले युवा गांव के बेरोजगार युवकों को भी अपने यहां रोजगार दे रहे हैं. योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने वाले युवाओं को मशीन या उपकरण की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत और 01 लाख रुपये का अनुदान भी सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. इससे गांव के किसान और युवाओं को संबल मिला है और वे स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सफल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details