लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अजीज नगर जामा मस्जिद के पास घायल अवस्था में एक युवक मिला. घायल युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
लखनऊ: घायल अवस्था में मिला युवक, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में घायल अवस्था में एक युवक मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घायल अवस्था में मिला युवक.
मामला थाना मड़ियांव की अजीज नगर जामा मस्जिद के पास का है, जहां एक मकान में घायल युवक की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने देखा कि युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं और घटनास्थल पर काफी खून पड़ा हुआ है. इसकी सूचना 112 और मड़ियांव थाने में दी गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने तत्काल जांच कर मामले का खुलासा करने का आदेश दिए.