उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 मई से शुरू होगा यूथ फेस्ट, छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका - वर्चुअल पत्रिका

लखनऊ विश्वविद्यालय की कल्चरल सोसायटी अपनी वर्चुअल पत्रिका के दो नए संस्करण तैयार कर रही है. इन पत्रिकाओं में लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

11 मई से शुरू होगा यूथ फेस्ट
11 मई से शुरू होगा यूथ फेस्ट

By

Published : May 9, 2021, 7:11 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की कल्चरल सोसायटी सांस्कृतिकी की ओर से अपनी वर्चुअल पत्रिका के दो नए संस्करण तैयार किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पत्रिकाओं में लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:सावधान! कहीं आपके एटीएम कार्ड का क्लोन न बन जाए, ऐसे बरतें सावधानियां

सकारात्मक ऊर्जा को सामने लाने में मिलेगी मदद

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों की रचनात्मक ऊर्जा विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में प्रत्यक्ष होती रहती हैं, जो जानकारीपूर्ण, चुनौतीपूर्ण और मनोरंजक होती हैं. अपने घरों की सीमाओं के भीतर छात्रों ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से हमारे पहले के वर्चुअल पत्रिका के संस्करणों में योगदान दिया है. इन पत्रिकाओं में हमने छात्रों के मानवीय प्रयासों को भी चित्रित किया जो अनुकरणीय हैं. इस बार सांस्कृतिकी के आगामी वर्चुअल पत्रिका को और भी आकर्षक और सफल बनाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि इस संस्करण में विश्वविद्यालय के संबंधित व संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को भी उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details