लखनऊः थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में गोमती नदी के मेहंदी घाट पर नहाने गया युवक नदी में डूब गया. बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन (19) पुत्र अली मोहम्मद थाना काकोरी क्षेत्र के भमरौली का रहने वाला था. सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी के बाहर निकलवाया. वहीं पुलिसन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गोमती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने और नहाते समय डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला गोमती नदी के तट मेहंदी घाट का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक नदी में नहाते वक्त डूब गया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त काकोरी क्षेत्र के भीमरौला के रहने वाले युवक के रूप में हुई.