उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के मोहनलालगंज में डेंगू से युवक की मौत, सिसेंडी में बुखार का प्रकोप

प्रदेश में डेंगू व वायरल बुखार का प्रकोप लगातार जारी है. रोजाना मरीजों की संख्या (Youth dies due to dengue in Mohanlalganj) में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुधवार को मोहनलालगंज के सिसेंडी में एक युवक की डेंगू से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 7:04 AM IST

लखनऊ : जिले में डेंगू का कहर (Dengue havoc in Lucknow) बढ़ता जा रहा है. अब मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव के रहने वाले युवक की डेंगू से जान चली गई. उसका पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. वहीं, मृतक के परिवार में पिता लालू, मां मीना, पत्नी रीतू और चचेरा भाई अतुल भी तेज बुखार से पीड़ित हैं. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सिसेंडी गांव निवासी प्राइमरी टीचर लालू के मुताबिक, बेटे प्रमोद मिश्रा (34) को करीब दस दिन पहले तेज बुखार आया था. निजी अस्पताल से इलाज कराने पर राहत नहीं मिली. जांच में डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव आया था. प्लेटलेट्स काउंट बहुत कम होने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी. चार दिन पहले डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया था. यहां एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज शुरू कराया गया. मंगलवार देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया, वहीं डीएमओ रितु श्रीवास्तव का कहना है कि 'अभी मरीज की बीएचटी नहीं मिली है. इसलिए डेंगू से मौत कहना जल्दबाजी होगी. मरीज पहले से ही अल्कोहलिक क्रोनिक था.'

डेंगू के मरीजों के आंकडे़


सिसेंडी में कम नहीं हो रहा बुखार का प्रकोप :ग्रामीणों का कहना है कि 'सिसेंडी गांव में एक महीने से बुखार का कहर है. डेंगू लक्षण वाले बुखार से दर्जनों की तादात में लोग प्रभावित हैं. गांव के रहने वाले हरिशंकर, मोहित और नीरज की भी डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएचसी मोहनलालगंज के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि 'गांव में स्वास्थ्य टीम सक्रिय है. तीन दिन में 250 से अधिक बुखार पीड़ितों की जांच की जा चुकी है. सभी वायरल बुखार से ग्रसित हैं. गांव में वृहद स्तर पर साफ-सफाई कराने के साथ ही फॉगिंग और एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है. लोगों को मच्छर जनित बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

'डेंगू पीड़ित हर मरीज को मिले समय पर इलाज' :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में डेंगू की रोकथाम के लिए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है. विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए. गांव हो या कि शहर कहीं भी एक भी संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हों. सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में नए रोगियों की नियमित रिपोर्टिंग जरूर हो. जनपदों में आउटब्रेक्स की स्थिति पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास किये जाने आवश्यक हैं. नगर विकास, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराई जाए. सुबह सैनीटाइजेशन व शाम को फॉगिंग का कार्य निरंतरता के साथ कराएं. जल भराव का निस्तारण कराएं.


सीएम ने कहा 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के लिए पात्र हर परिवार का आयुष्मान कार्ड जरूर बनाया जाए. इस संबंध में वर्तमान में संचालित अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है. अब तक 191.9 लाख परिवार इन योजनाओं से आच्छादित होकर ₹5 लाख वार्षिक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं. योजना के बारे में आमजन के बीच जागरूकता भी बढ़ाई जाए. सीएम ने कहा कि विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में चयनित 293 शिक्षकों और 1950 से अधिक स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर यथोचित तैनाती सुनिश्चित करें. राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए.'

यह भी पढ़ें : Dengue in Lucknow : केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में 24 घंटे उपलब्ध होगी प्लेटलेट्स सुविधा

यह भी पढ़ें : शायर शारिब रुदौलवी ने लखनऊ के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस, डेंगू की वजह से गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details