लखनऊ . काकोरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह घुरघुरी तालाब पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुए सड़क हादसे (road accident) में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. युवक की जान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवक काफी दिनों से क्षेत्र में विक्षिप्त अवस्था में घूम रहा था. युवक के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
सड़क हादसा काकोरी कोतवाली के अंतर्गत मोहान रोड घुरघुरी तालाब पुलिस चौकी (Ghurghuri Talab Police Outpost) से चंद कदमों की दूरी पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्नाव की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक वहीं पर गिर पड़ा. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने युवक के शव के कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
सड़क पार कर रहे युवक की ट्रक की टक्कर मौत, काकोरी को घुरघरी तालाब पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा
काकोरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह घुरघुरी तालाब पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुए सड़क हादसे (road accident) में एक अज्ञात युवक की मौत (young man's death) हो गई. युवक की जान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Etv Bharat
इंस्पेक्टर काकोरी (Inspector Kakori) रामेश्वर कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक की सड़क पार करते समय मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया था कि अज्ञात युवक की मनसिक स्तिथि ठीक नही थी. वह कई दिनों से इधर उधर भटक रहा था. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है.