उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहनलालगंज में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, मासूम की हालत गंभीर - राजधानी के मोहनलालगंज

राजधानी के मोहनलालगंज कस्बे में भीषण सड़क हादसे (road accident in Mohanlalganj) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक अपने मासूम बच्चे को बाइक से स्कूल छोड़ने गया था.

ो

By

Published : Nov 16, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 2:23 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज कस्बे में भीषण सड़क हादसे (road accident in Mohanlalganj) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक अपने मासूम बच्चे को बाइक से स्कूल छोड़ने गया था. युवक के साथ 3 साल की मासूम बेटी भी थी.


घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक बस में फंस गई और 50 मीटर तक खींचते हुए चली गई. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय अभिषेक मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक अभिषेक मिश्रा की 3 वर्षीय बेटी परी की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मोहनलालगंज जिला के पुरसैनी गांव निवासी अभिषेक मिश्रा अपने 6 साल के मासूम बेटे सूर्यांश को नवीन पब्लिक स्कूल छोड़ने के लिए आए थे. उनके साथ 3 साल की बेटी परी भी आई थी. वह अपने बेटे को छोड़कर स्कूल से कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मृतक के भाई आशीष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि रोडवेज बस लखनऊ से रायबरेली ओर जा रही थी. मृतक अभिषेक अपनी बाइक से बेटे को स्कूल छोड़ने गए थे. सीएचसी मोहनलालगंज मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार अभिषेक मिश्रा की मौत हो गई. मुकदमा दर्ज किया जा रहा.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बस ड्राइवर टक्कर मारकर भागने की फिराक में था, उसी बीच मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई. लगभग 50 मीटर तक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ड्राइवर बस को ले गया. उसी में मासूम बच्ची भी फंसी हुई थी, मौके पर ही अभिषेक मिश्रा की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

यह भी पढ़ें : साधारण बसों में भी अब जल्द मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, परिवहन राज्यमंत्री ने दिए निर्देश

Last Updated : Nov 16, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details