उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : मेडिकल स्टोर दवा लेने जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

राजधानी में हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल से दवा लेने जा रहे व्यक्ति की कार की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 6:52 AM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. बीकेटी थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति को कार सवार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोग जैसे ही पास पहुंचे तो कार सवार चालक कार लेकर भाग निकला. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के जरिए परिजनों को सूचना दी.

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेकाबू तेज रफ़्तार हादसों में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. शनिवार को भी तेज रफ़्तार के कहर से एक व्यक्ति की सांसें थम गईं. पुलिस के मुताबिक, इटौंजा निवासी नागेश्वर (50) घर से मोटरसाइकिल से मेडिकल स्टोर दवा लेने जा रहे थे, तभी कुमरावां थाना इटौंजा के पास तेज रफ़्तार अज्ञात कार चालक ने नागेश्वर की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के तुरन्त बाद कार सवार कार लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



एसएसआई बीकेटी प्रदीप पाण्डे ने बताया कि 'शनिवार को सौ सैय्या अस्पताल बीकेटी लखनऊ से एक मेमो भेजा गया, जिसमें बताया गया कि नागेश्वर निवासी इटौंजा को स्थानीय लोगों द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया, जिसको अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. सड़क हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार चालक की शिनाख्त की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : कानपुर से प्रमिला पांडेय को दूसरी बार महापौर का टिकट, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा भाजपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details