उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बहुत मुश्किल से जाम को खुलवाया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 17, 2021, 9:34 PM IST

लखनऊ: जिले के काकोरी के बेहटा में सोमवार को घर से मोटरसाइकिल से निकले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल पर बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने पुलिस की बात नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में आयुर्वेदिक संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया आयुष काढ़े का वितरण



अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

मामला लखनऊ के काकोरी के बेहटा गांव के पास का है. जहां अमावा लखनऊ के रहने वाले जुबैर किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी बेहटा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे जुबैर की मौके पर ही मौत हो गई. मोटरसाइकिल पर बैठा उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बंथरा भिजवा दिया.

नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, मगर परिजनों ने बात करने से इनकार कर दिया.

डंपर की टक्कर से हुई युवक की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि काकोरी में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत डंपर की टक्कर से हुई. जब तक हम लोग डंपर को रोकने का प्रयास करते तब तक डंपर निकल चुका था. क्षेत्र में अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा है, जिससे मिट्टी से भरे डंपर आए दिन यहां से तेज रफ्तार में निकलते रहते हैं. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है.

परिजनों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया

एसीपी काकोरी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि ग्रामीणों और परिजनों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा था. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों और परिजनों से बात कर जाम को खुलवाया गया. अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details