लखनऊःजिले के बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक सवार युवक डंपर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर दाहिने हाथ, पैर व सिर में चोट लगी थी. मौके से डंपर चालक व डंपर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कैथा निवासी धांसू का पुत्र महेंद्र जो कि अपनी ननिहाल ग्राम काजीखेड़ा से वापस अपने ग्राम कैथा जा रहा था. रास्ते में हरौनी क्रॉसिंग मोड़ के पास अचानक एक डंपर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महेंद्र की उम्र लगभग 22 वर्ष थी. डंपर व डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.