उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान खाली कराने गए युवकों ने किराएदार को पीटा, मौत - Youth died during treatment

लखनऊ में एक युवक की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने मकान खाली कराने के लिए युवक की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था.

Etv Bharat
किराएदार की पीटाई से मौत

By

Published : Oct 16, 2022, 8:40 PM IST

लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की अस्पताल में लंबे इलाज के बाद मौत हो गई. मृतक युवक की पत्नी का कहना है कि वह एक घर में पति के साथ किराए पर रहती थी. उस दौरान मकान मालिक ने कुछ लोगों को उनके घर भेजा था, जिन्होंने मकान खाली कराने के नाम पर उसके पति के साथ मारपीट की. पीड़ित महिला ने बताया कि मारपीट में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी

इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की शिकायत 8 तारीख को मिली थी. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी. आज मृत्यु के बाद एक आरोपी रफीक उर्फ वीरू को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना के बाद उसकी ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी. लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. फिलहाल क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. ‌

यह भी पढ़े-मेरठ में चाकू से गोदकर सफाई कर्मचारी की हत्या, दूसरी पत्नी के पति ने दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details