लखनऊःमलिहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप डाले मोपेड सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
अनियंत्रित पिकप की टक्कर से मोपेड सवार एक युवक की मौत, एक घायल - pickup hitting moped in lucknow
लखनऊ के मलिहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में दांत का इलाज कराकर मोपेड सवार दो लोगों को पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत, 14 घायल
बाकीनगर रहीमाबाद निवासी हसीब और जमील संडीला से दांत का इलाज कराकर मोपेड से आ रहे थे. तभी अदौरा मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप डाला ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मोपेड सवार दोनों लोग उछलकर रोड पर काफी दूर जा गिरे और बेहोश हो गए. जिनके सिर-हाथों पैरों में गंभीर चोटे आई है. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जमील को मृत घोषित कर दिया और हसीब की हालत भी गंभीर बनी हुई है. जमील की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जमील की पत्नी शाहजहां का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है.