लखनऊ:राजधानी लखनऊ के बीकेटी रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. जानकारी होने पर जीआरपी और बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
लखनऊ: बीकेटी में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत - बख्शी का तालाब
राजधानी लखनऊ के बीकेटी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी बुधवार सुबह छह बजे पेट्रोलिंग टीम के गैंगमैन ने दी. इसके बाद मौके पर बीकेटी पुलिस और जीआरपी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
राजधानी लखनऊ से सीतापुर रेलवे रूट पर पड़ने वाले बीकेटी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला, जिससे हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के पीछे बरगदी मगध वार्ड के नागरिकों ने मृतक की पहचान स्थानीय निवासी गोकुल रावत के पुत्र सोनू रावत (30 साल) के रूप में की. मृतक के भतीजे विवेक ने बताया कि उसके चाचा को रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ले का रहने वाला किशोर बुलाकर ले गया था, लेकिन रात को उसने घरवालों को घटना नहीं बताई.
मृतक के घरवालों ने अनहोनी की आशंका जताई है. हालांकि बीकेटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक वीके पांडे ने बताया कि रात में एक मालगाड़ी निकली थी. सुबह छह बजे पेट्रोलिंग टीम के गैंगमैन ने इस दुर्घटना की सूचना दी है. घटना की सूचना मिलने पर बीकेटी पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. बता दें कि इस रूट पर मार्च से यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है. कभी-कभी मालगाड़ी ही इस रूट से गुजरती है.