लखनऊ:दक्षिण जोन के काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नहर किनारे मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच नहर में शव मिलने की सूचना पर औरास जनपद उन्नाव से आए एक परिवार ने मृतक की पहचान चंदन (30) के रूप में की. वहीं, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि मौत कब और कितने घंटे या दिन पहले हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा.
30 मई को निकला था घर से
उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप ने बताया कि उनके जीजा चंदन (30) मजदूरी करते थे. 30 मई को चंदन घर से काम पर जाने की बात कहकर निकले थे और इसके बाद वापस नहीं आए. घरवाले लगातार चंदन की तलाश कर रहे थे कि गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव काकोरी थाना क्षेत्र के भळलीया गांव स्थित नहर के किनारे पानी में मिला है. संदीप और घरवाले लखनऊ आए तो शिनाख्त चंदन के रूप में हुई.
पढ़ें:जौनपुर: जेल में खत्म हुआ बवाल, 6 घंटे बाद माने कैदी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह होगी साफ
मामले की जांच कर रहे एसआई संजय भारती ने बताया कि चंदन के शाले संदीप ने बताया कि मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं. इसके अलावा चंदन शराब का भी आदी था. ऐसे में अनुमान है कि शायद वह शराब के नशे में नहर में गिर गया हो. हालांकि, पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है.