लखनऊ: राजधानी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन गार्डन लॉन के पीछे स्थित कॉलोनी में रस्सी के सहारे लटका हुआ युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि युवक की हत्या कर शव को टांगा गया है.
राजधानी में शव मिलने का सिलसिला जारी, पेड़ से लटका मिला युवक का शव - सरोजनी नगर थाना
राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से शव मिलने का सिलसिला जारी है. कुछ दिनों पहले रेलवे लाइन पर दो लोगों का शव पाया गया था. वहीं बुधवार को पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस के पीछे शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक युवक का शव पेड़ के सहारे रस्सी से लटका हुआ पाया गया है. इस मामले में प्रथम दृष्टया से यह हत्याकांड का मामला बताया जा रहा है. मृतक का पैर पूरी तरह जमीन से लगा हुआ था. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर शिनाख्त की. युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है. युवक हरदोई के मंगलपुर गांव का निवासी है. पुलिस ने युवक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.
रेलवे लाइन पर पाया गया था शव
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला जारी है. इससे पहले एलडीए कॉलोनी निवासी एक युवक का कटा हुआ शव रेलवे लाइन पर मिला था. इसके कुछ ही दिन बाद फिर से सरोजिनी नगर के शांति नगर निवासी शख्स का शव भी रेलवे लाइन पर पाया गया था. हालांकि पुलिस ने पूर्व में मिले दोनों शव को आत्महत्या बताकर अपनी खानापूर्ति कर ली.