उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गुडम्बा थाना (Gudamba Thana) क्षेत्र स्थित बसहा मोड़ के पास एक युवक का शव (Youth dead body) पेड़ से लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
युवक का शव

By

Published : Jan 25, 2022, 4:27 PM IST

लखनऊ:गुडम्बा थाना (Gudamba Thana) क्षेत्र स्थित बसहा मोड़ के पास जंगल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव (Youth dead body) लटका मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की कार भी मिली है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है, जबकि पुलिस इस घटना को सुसाइड मान रही है.

मृतक की पहचान मोहम्मद फरीद (25) पुत्र मोहम्मद गनी पैग्रामऊ निवासी के रूप में हुई है. मृतक अपनी स्विफ्ट गाड़ी को ओला/उबर में चलाने का काम करता था. बीती रात मृतक अपने घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए. इसी बीच सुबह बेटे के मौत की सूचना पाकर परिजनों में मातम का माहौल छा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की दुश्मनी किसी से नहीं थी. वहीं, ग्रामीणों ने फरीद की हत्या कर शव को जंगल में पेड़ से लटकाने की बात कही है.

मृतक के पिता मोहम्मद गनी का कहना है कि उनका बेटा बहुत ही सरल स्वभाव का था. वह सुबह ड्यूटी निकल जाता और शाम को सीधा घर आता था, लेकिन बीती रात बेटा घर नहीं पहुंचा था. सुबह खबर आई तो उसके मौत की.

यह भी पढ़ें:खुलासाः ना रेप ना हत्या, मां ने ही लगाया था बेटी का शव ठिकाने, ये थी वजह

पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर सीसीटीवी में देखा गया है कि फरीद अपनी कार से आया हुआ था. कार को किनारे लगाने के बाद डिग्गी से रस्सी को निकाला. इस दौरान उसके साथ कोई नहीं था. लेकिन वह रस्सी लेकर किस ओर गया यह कैमरे में कैद नहीं हो पाया. इंस्पेक्टर सतीश कुमार साहू के मुताबिक फरीद ने पेड़ के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के पीछे क्या कारण है, उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details