लखनऊ:गुडम्बा थाना (Gudamba Thana) क्षेत्र स्थित बसहा मोड़ के पास जंगल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव (Youth dead body) लटका मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की कार भी मिली है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है, जबकि पुलिस इस घटना को सुसाइड मान रही है.
मृतक की पहचान मोहम्मद फरीद (25) पुत्र मोहम्मद गनी पैग्रामऊ निवासी के रूप में हुई है. मृतक अपनी स्विफ्ट गाड़ी को ओला/उबर में चलाने का काम करता था. बीती रात मृतक अपने घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए. इसी बीच सुबह बेटे के मौत की सूचना पाकर परिजनों में मातम का माहौल छा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की दुश्मनी किसी से नहीं थी. वहीं, ग्रामीणों ने फरीद की हत्या कर शव को जंगल में पेड़ से लटकाने की बात कही है.