लखनऊ: राजधानी के नाका थाना क्षेत्र की दुगावां पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान साहिल नामक युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली. पुलिस मोबाइल चोरी के मामले में साहिल से पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के दौरान युवक द्वारा खुद की गर्दन काट लेने से हड़कंप मच गया. युवक लहूलुहान होकर पुलिस चौकी पर ही गिर गया, जिससे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घायल साहिल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस पूछताछ में युवक ने काटा गला, मचा हड़कंप
राजधानी लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में युवक ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुद के गले पर ब्लेड चला दी. पुलिस चौकी में गला कटने से अफरातफरी मच गई. पुलिस ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
ट्रामा सेंटर में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक शिकायत पत्र मिला था. इसमें साहिल नामक युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया था. पुलिस चौकी दुगावां पर चौकी इंचार्ज ने साहिल को बुलाया था. चौकी पर पूछताछ हो रही थी. उसी दौरान उसने अपनी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर लिया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
परिजनों के साथ आया था चौकी
कैसरबाग एसीपी ने बताया कि घायल साहिल जिसकी उम्र लगभग 20 साल है, पुत्र शराफत अली रानीगंज का निवासी है. उसके खिलाफ एक शिकायत नाका थाना में दर्ज कराई गई थी. पूछताछ के लिए गुरुवार की देर शाम बुलाया गया था. साहिल अपने परिजन के साथ चौकी पर आया हुआ था. पूछताछ के दौरान उसने अपनी जेब से ब्लेड निकाल कर खुद की गर्दन काट ली. उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. मामले की जांच की जा रही है.