उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूथ क्रिकेट क्लब और सेंट्रल क्लब की टीम क्वार्टर फाइनल में - लखनऊ में बीबीडीसी डिवीजन क्रिकेट ली

यूपी के लखनऊ में 16वीं बीबीडीसी डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. जिसमें पांच विकेट की गेंदबाजी से यूथ क्रिकेट क्लब ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्रांति क्लब को 160 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

कृतज्ञ सिंह मैन ऑफ द मैच
कृतज्ञ सिंह मैन ऑफ द मैच

By

Published : Jan 10, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊः पांच विकेट की गेंदबाजी से यूथ क्रिकेट क्लब ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्रांति क्लब को 160 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. 16वीं बीबीडीसी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने आर्यवर्त अकादमी को 19 रन से मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया.

40 की जगह 32 का हुआ ओवर
आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर यूथ क्लब बनाम क्रांति क्लब का यह मैच 40 की जगह 32 ओवर का हुआ. जिसमें यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 225 रन बनाए. यूथ क्लब की ओर से सत्यम अवस्थी (81 रन, 70 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) और विनायक सिंह (56 रन, 70 गेंद, 8 चौके) ने पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. इसके बाद शिवम जायसवाल (29) और मुबस्सिर (नाबाद 23) ने भी उम्दा पारी खेली. क्रांति क्लब से अंकित जायसवाल ने दो व मो.जावेद ने एक विकेट चटकाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रांति क्लब की टीम 19.2 ओवर में 65 रन ही बना सकी. टीम के पास कृतज्ञ की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था और टीम ने 23 रन पर तीन विकेट गंवाए.

65 रन पर सिमटी क्रांति क्लब की टीम
अनिल गौतम ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, जबकि तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. यूथ क्लब से कृतज्ञ सिंह ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए. शिवम वर्मा व मुबस्सिर को दो-दो जबकि शिवम जायसवाल को एक विकेट मिला. कृतज्ञ सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए.

आर्यवर्त अकादमी को 19 रन से दी मात
एनडीबीजी मैदान पर प्री क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने आर्यवर्त अकादमी को 19 रन से हराया. सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाए. नमन तिवारी (नाबाद 40), सत्यम पाण्डेय (38) के साथ अफजल अहमद ने 13 व अनिकेत नारायण ने 12 रन जोड़े. आर्यवर्त अकादमी से निशांत सिंह व ऋषिवर्द्धन सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. अचिंतो दास, अविनाश सिसोदिया व अभिषेक पाण्डेय को एक-एक विकेट मिला। जवाब में आर्यवर्त अकादमी 33.4 ओवर में 156 रन ही बना सकी। टीम से निशांत सिंह (59 रन, 71 गेंद, 6 चौके) ने अर्धशतक जड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details