उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की जमकर तारीफ, कहा- साधारण व्यक्ति को भी राहुल गांधी ने दिया मौका - कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में युवा कांग्रेस के मध्य और पूर्वी जोन की कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इस बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी. वेंकटेश्वर श्रीनिवास ने राहुल गांधी के जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस में सभी को मौका मिलता है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे लखनऊ.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:57 AM IST

लखनऊ:कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के मध्य और पूर्वी जोन की कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में हिस्सा लेने आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी. वेंकटेश्वर श्रीनिवास ने राहुल गांधी के जमकर तारीफ की. राहुल गांधी कांग्रेस की नर्सरी एनएसयूआई खत्म कर रहे हैं. युवा कांग्रेस को महत्व नहीं दे रहे हैं. एनएसयूआई में मनोनयन की जगह चुनाव करा दिया जिसका विरोध हो रहा है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे लखनऊ.

'कांग्रेस में मिलता है सबको मौका'-

  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी. वेंकटेश्वर श्रीनिवास श्रीनिवास ने कहा कि मैं कर्नाटक से आता हूं.
  • मेरा राजनीति से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं रहा.
  • मेरे परिवार में कोई भी राजनीति नहीं करता है, लेकिन राहुल गांधी ने मुझे मौका दिया.
  • उन्हीं की वजह से ही तो आज मैं यहां पर खड़े होकर बात कर रहा हूं.
  • सब कुछ सिस्टम से ही हुआ है. यहां नौजवानों को मौका मिलता है.
  • लोकतंत्र को बचाने के लिए एक ही व्यक्ति हर जगह खड़ा मिलता है वह है राहुल गांधी.

राहुल गांधी की विचारधारा महात्मा गांधी की विचारधारा है वे उस पर चल रहे हैं और महात्मा गांधी की विचार धारा कितनी पावर है, सब जानते हैं. उन्हें भले ही नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन उनकी विचारधारा पर चलने वालों में मार्टिन लूथर, नेलसन मंडेला सहित 13 लोगों को पुरस्कार मिला है. हम भी उनके बताए रास्ते पर, उनकी विचारधारा पर चल रहे हैं हमारी जीत हंड्रेड परसेंट होगी.
-बी. वेंकटेश्वर श्रीनिवास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , युवा कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details