लखनऊ: राजधानी के थाना क्षेत्र गोमती नगर विस्तार में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं मृतक के परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की खुदकुशी - लखनऊ में युवक ने की खुदकुशी
यूपी के लखनऊ में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. रात के समय काम कर घर लौटने के दौरान रास्ते में उसने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली.
मामला जगपाल खेड़ा एमिटी कैंपस के पास का है. 26 वर्षीय मृतक राजू यादव ग्वारी गांव के नलकूप में प्राइवेट ऑपरेटर के पद पर तैनात था. वह गोसाईगंज के नूरपुर बहता गांव का रहने वाला था. इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार से मिली जानकारी में बताया गया कि राजू यादव नलकूप में ऑपरेटर के पद पर तैनात था.
मृतक शराब का लती था और शराब पीकर लौट रहा था. रात के समय एक दुकान के बाहर पड़े टीनशेड में फंदा लगाकर उसने खुदकुशी कर ली. प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है. घटनास्थल से मृतक की चप्पल और एक दारू की बोतल मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.