उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी से परेशान था बड़ा भाई, छोटे ने कर ली आत्महत्या - लखनऊ क्राइम की खबरें

राजधानी के ठाकुरगंज इलाके से एक अजीब आत्महत्या का मामला सामने आया है. बेरोजगारी से बड़ा भाई परेशान था, लेकिन आत्महत्या छोटे भाई ने कर ली. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

भाई ने की आत्महत्या
भाई ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 11, 2020, 10:20 PM IST

लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से आत्महत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, बेरोजगारी से बड़ा भाई परेशान था, लेकिन आत्महत्या छोटे भाई ने कर ली. पुलिस को अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं, छोटे बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

यह है घटना
जानकारी के मुताबिक, प्रेम विहार ठाकुरगंज निवासी अंकुर सिंह बेरोजगारी के कारण काफी परेशान रहता था. गुरुवार की रात अंकुर ने परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और वह सोने चला गया. सुबह जब काफी देर तक अंकुर का छोटा भाई राहुल सोकर नहीं उठा तो उसकी दादी उसको उठाने के लिए कमरे में गईं. दादी ने देखा कि राहुल फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इस घटना की जानकारी लगते ही परिवार में मातम का माहौल हो गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details