लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुसाहबगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि कोरोना की वजह से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी चिंता में युवक ने अपनी जान दे दी.
लखनऊ: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या - आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
राजधानी लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि कोरोना की वजह से घर के हालत सही नहीं थे.
जानें पूरा मामला
यूपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी की वजह से प्रदेश में न जानें कितनों की नौकरियां चली गईं, तो वहीं हजारों लोग बेरोजगार हो गए. इससे लोग आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कइयों ने तो इन कठिनाइयों से लड़ने के बजाए अपनी जान दे दी. ऐसा ही एक मामला राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुसाहबगंज से आया है. यहां 28 वर्षीय दाऊद ने आर्थिक समस्याओं के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों का कहना है कि कोरोना की वजह से परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. इसी वजह से दाऊद की पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके में जाकर रहने लगी थी. इससे दाऊद काफी परेशान रहता था. शनिवार को उसने पंखे से लटकर जान दे दी.