लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 17 वर्षीय युवक ने सोमवार देर रात बाथरूम में लगी बल्ली में केबल तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने भी कुछ माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. घटना आशियाना थाना क्षेत्र के बांग्ला बाजार भदरूख की है.
लखनऊ: युवक ने फांंसी लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ में आत्महत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बंगला बाजार भदरूख निवासी 17 वर्षीय युवक अभय कनौजिया उर्फ आऊवा ने सोमवार देर रात अपने घर के बाथरूम में रखी बल्ली में केबल के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के माता-पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है. बड़े भाई ने कुछ माह पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उन्होंने बताया कि युवक के आत्महत्या करने का कारण किसी को नहीं पता है.