लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र की है.
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
राजधानी लखनऊ में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सिरगामऊ निवासी करीब 32 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नफ्फू ने अपने घर में कमरे के अन्दर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिवार में पत्नी बबली, 9 वर्षीय बेटा शोभित, 5 वर्षी बेटा गोविंद और 4 वर्षीय बेटी सौम्या हैं. मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने बताया कि शव पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया दै. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.