लखनऊ: राजधानी में सोमवार की शाम 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है.
लखनऊ: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ में युवक ने की आत्महत्या
राजधानी लखनऊ में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय गोविंद विहार निवासी सुशील कुमार सिंह ने घटना की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंचकर वॉशरूम का दरवाजा तोड़कर शर्ट के सहारे लटके युवक के शव को नीचे उतारा गया. पुलिस के अनुसार, मृतक ने अपने सुसाइड नोट में सीतापुर के हरगांव निवासी 25 वर्षीय उत्कर्ष त्रिपाठी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वह ऑनलाइन फाइनेंस कंपनी में काम करता है. सुसाइड नोट में फाइनेंस कंपनी के लोगों द्वारा फाइनेंस का पैसा मृतक ने परिजनों को देने की बात लिखी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.