लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक ने घर में बने रोशनदान से गमछे के सहारे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तफ्तीश शुरू कर दी. हालांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है.
रोशनदान से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या - इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश सिंह
राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक ने घर में बने रोशनदान से गमछे के सहारे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बकौल जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश सिंह घटनास्थल पर एसआई अश्वनी मिश्रा ने पड़ताल की है. मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भीं पढ़ें :LDA कंप्यूटर चोरी के आरोपी हाशिम की बेटी का वीडियो वायरल
दरवाजा मिला बंद, खिड़की से झांका तो उड़ गए होश
इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश सिंह ने बताया कि मूलरूप से सीतापुर के कमलापुर निवासी शिवम पांडेय जानकीपुरम क्षेत्र के विस्तार में 6/413 में परिवार संग रहता है. मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे शिवम अपने चाचा अभय पांडेय उर्फ बबलू (40) को खाने के लिए बुलाने उनके कमरे में गया. वहां कमरा अंदर से बंद था. कई बार दरवाजे पर दस्तक के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा. अंदर का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए.
पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश
अभय कमरे में रोशनदान के सहारे गमछे से फांसी पर लटका हुआ था. आनन-फानन शिवम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बकौल जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश सिंह घटनास्थल पर एसआई अश्वनी मिश्रा ने पड़ताल की है. मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.