लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक एक प्राइवेट कर्मचारी था. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के बरोरा हुसैनबाड़ी में सरकारी स्कूल के पास राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव का घर है. उनका 29 वर्षीय बेटा अमित श्रीवास्तव प्राइवेट कर्मचारी था. राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की मध्यरात्रि में वह अपने कमरे में सोने चला गया था. इसके बाद सुबह लगभग पौने पांच बजे वे उसे जगाने गए, लेकिन उसने दरवाजा नही खोला. कई बार बुलाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पिता राजेन्द्र ने खिड़की तोड़कर अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए. अमित ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी.
दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक विवाहित था. आत्महत्या के कारण जानने के प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.