लखनऊ:विनायक निगम (121) के शतक के बाद मुबस्सिर इस्लाम (5 विकेट) की गेंदबाजी से यूथ क्लब ने 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के क्वार्टर फाइनल में शाकुंभरी क्लब को 101 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. आर्यवर्त कॉलेज मैदान पर शाकुंभरी क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.
यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम के लिए सत्यम अवस्थी (67 रन, 77 गेंद, 7 चौके, एक छक्के) ने अर्धशतक जड़ा, तो विनायक निगम ने 103 गेंदों पर 16 चौके व पांच छक्के से 121 रन की शतकीय पारी खेली.
यूथ क्लब सेमीफाइनल में सत्यम व विनायक ने पहले विकेट के लिए की 209 रन की साझेदारी
दोनों ने पहले विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की, लेकिन 29वें ओवर की छठी गेंद पर विनायक के आउट होने के बाद इसी स्कोर पर अगले ओवर में सत्यम भी आउट हो गए. इसके बाद टीम की पारी ज्यादा नहीं चली और शिवा ने नाबाद 27 रन की पारी खेली. शाकुंभरी क्लब से जितेंद्र दुबे ने 7 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए. विकास कनौजिया व अर्जुन सिंह को एक-एक विकेट मिला.
क्वार्टर फाइनल में शाकुंभरी क्लब को 101 रन से दी मात
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकुंभरी क्लब की टीम 31.2 ओवर में 161 रन ही बना सकी. टीम के लिए सातवें नंबर पर तन्मय तिवारी ने 72 गेंदों पर 9 चौके व तीन छक्के से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा अर्जुन सिंह ने 29, निशांत सिंह ने 15 व आर्यन वर्मा ने 14 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
यूथ क्लब से मुबस्सिर इस्लाम ने 7 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए. शिवम जायसवाल को दो जबकि सौरभ सिंह व सत्यम अवस्थी को एक-एक विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच विनायक निगम चुने गए.