लखनऊ: प्यार में धोखा खाए एक आशिक ने मंगलवार को लखनऊ पुलिस को खूब छकाया. आत्महत्या के इरादे से मंगलवार दोपहर में गोमती नदी पर स्थित हनुमान सेतु पर चढ़े जिस युवक को हसनगंज पुलिस ने किसी तरह मान-मनौव्वल कर नीचे उतारा था, देर रात वह फिर से वहीं पहुंच गया. सुसाइड करने के इरादे से गोमती नदी के ओवर ब्रिज पर चढ़े प्रेमी ने प्रेमिका पर 16,000 रुपये ऐंठने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं युवक ने पुलिस से नौकरी दिलाने और प्रेमिका से मिलाने की मांग की.
लखनऊ: एक बार समझाने के बाद फिर सुसाइड करने पहुंच गया सनकी आशिक - हनुमान सेतु
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम एक युवक गोमती नदी पर बने हनुमान सेतु पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इस दौरान युवक अपनी प्रेमिका पर 16,000 रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए अपने लिए नौकरी की मांग कर रहा था. मौके पर पहुंची हसनगंज थाने की पुलिस ने काफी देर तक मान-मनौव्वल करने के बाद युवक नीचे उतरा. बता दें कि युवक मंगलवार की दोपहर में भी ब्रिज पर चढ़ गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा था.
सुसाइड करने पहुंच गया सनकी आशिक
युवक का आरोप है कि लखनऊ में रहने वाली एक युवती ने उसे प्यार का झांसा देकर 16,000 रुपये ऐंठ लिए हैं. वह बेरोजगार है और उसके पास पैसे भी नहीं हैं. पुलिस से उसने मांग रखी कि उसकी प्रेमिका से उसे मिलाया जाए साथ ही उसके लिए नौकरी भी व्यवस्था कराई जाए. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर हसनगंज थाने ले जाया गया है. वहीं युवक का कहना है कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है और उसे प्रताड़ित कर रही है.