लखनऊ:राजधानी के थाना आशियाना अंतर्गत शिवानी पब्लिक स्कूल के पास एक युवक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक का आरोप है कि पिछले लगभग दो माह से उसकी पत्नी व 3 वर्षीय बेटा लापता है, जिसकी रिपोर्ट सरोजनी नगर थाने में दर्ज है. पीड़ित युवक पिछले दो माह से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस यह कहकर गुमराह कर रही है कि कल तुम्हारी पत्नी आएगी. युवक का कहना पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
लखनऊ: पत्नी और बच्चे के लापता होने से परेशान युवक टंकी पर चढ़ा - लखनऊ में टंकी पर चढ़ा युवक
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक का आरोप है कि पिछले दो माह पहले पत्नी व 3 वर्षीय बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अभी तक उसकी पत्नी और बच्चे का पता नहीं चल सका है.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक राजमणि प्रसाद लोकेश सरोजिनी नगर थाना के बिजनौर स्थित कल्प सिटी का निवासी है. पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर आशियाना के शिवानी पब्लिक स्कूल के पास स्थित टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद वह युवक टंकी से उतरा.
टंकी से उतरे युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रेशमी व 3 वर्षीय बेटा लगभग 2 महीने से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाना सरोजनी नगर में दर्ज है. रिपोर्ट दर्ज होने के लगभग 2 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने उसकी पत्नी व बच्चे का पता लगाने में नाकाम रही है.