उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका - murder in lucknow

Lucknow में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव का मिला (youth body found in lucknow). खेत में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
youth body found in lucknow लखनऊ में युवक का शव मिला

By

Published : Mar 14, 2023, 12:01 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला (youth body found in lucknow). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. परिजनों को शक है कि युवक की हत्या की गयी है. पुलिस हर संभव एंगल से सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है. इस मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा.

लखनऊ में युवक की लाश मिलने के मामले में मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा इलाके के रंजीत खेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक योगेश का शव, उसके चाचा नरेश के खेत में मंगलवार को पड़ा मिला. योगेश सोमवार की देर शाम घर से बाहर निकला था.

योगेश के गले में कसाव के निशान हैं. आशंका जतायी जा रही है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है. मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले पिता भारत लाल ने खेत में बेटे का शव पड़ा देखा. परिजनों के मुताबिक योगेश नशे का आदी था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. मामले में जांच पड़ताल की चल रही है.

ये भी पढ़ें- Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

ये भी पढ़ें- Varanasi Court : 23 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details