लखनऊ: मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला (youth body found in lucknow). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. परिजनों को शक है कि युवक की हत्या की गयी है. पुलिस हर संभव एंगल से सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है. इस मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा.
लखनऊ में युवक की लाश मिलने के मामले में मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा इलाके के रंजीत खेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक योगेश का शव, उसके चाचा नरेश के खेत में मंगलवार को पड़ा मिला. योगेश सोमवार की देर शाम घर से बाहर निकला था.
योगेश के गले में कसाव के निशान हैं. आशंका जतायी जा रही है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है. मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले पिता भारत लाल ने खेत में बेटे का शव पड़ा देखा. परिजनों के मुताबिक योगेश नशे का आदी था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.